CM धामी के क्षेत्र में रिकाँर्ड जीत के लिए काम करें कार्यकर्ताःअजेय कुमार

उत्तराखंड के महामंत्री (संगठन) ने चंपावत में हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में नगर निकायों के चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया
देवभूमि टुडे
चंपावत। BJP के उत्तराखंड के महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने नगर निकाय चुनाव में एकजुटता के साथ पार्टी के प्रत्याशियों को रिकाँर्ड वोट से विजयी बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया। 7 जनवरी को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि चंपावत जिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का क्षेत्र है, लिहाजा यहां जीत भी उतनी ही चमकदार होनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री ने वार्ड प्रभारियों से बात कर वार्डों और बूथों की तैयारियों की जानकारी ली।
अजेय कुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सघन संपर्क अभियान करने के साथ सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यक्रमों की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाने के कार्यकर्ताओं से अपील की। नगर पालिकाध्यक्ष पद की भाजपा की प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, निकाय प्रभारी डाँक्टर नवीन भट्ट, निकाय संयोजक रवींद्र तड़ागी, चंपावत क्षेत्र पंचायत प्रशासक रेखा देवी, बाराकोट क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीत फर्त्याल, चंपावत के पूर्व ब्लाँक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, श्याम नारायण पांडेय, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, भारतीय जनता युवा मोर्चा गौरव पांडेय, गोविंद सामंत, निवर्तमान ब्लाँक उप प्रमुख मोनिका बोहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना, शैलेंद्र बोहरा, सूरज बोहरा, प्रकाश पांडेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और वार्डों के प्रत्याशी मौजूद थे।

error: Content is protected !!