GCC ने DM एकादश को 8 विकेट से हराया

चल्थी के देवभूमि क्रिकेट स्टेडियम में हुआ सदभावना क्रिकेट मैच
देवभूमि टुडे
चंपावत। GCC एकादश ने DM एकादश को करारी शिकस्त दी। चल्थी के देवभूमि क्रिकेट स्टेडियम में हुए सदभावना क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए DM एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 151 रन बनाए। राहुल महर ने 31 रन, पंकज पाठक ने 25 रन, पाटी के खंड शिक्षाधिकारी भारत जोशी व गणेश पांडेय ने 23- 23 रन और कप्तान नवनीत पांडे ने 17 रन बनाए। प्रियांशी व अनमोल को दो-दो विकेट, लक्ष्मी गायत्री और वैशाली को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए GCC एकादश ने गर्व जोशी (71) एवं मुस्कान के (54) रन की बदौलत महज दो विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। कल्पना ने 7 व गायत्री ने 5 रन बनाए। गिरीश बिष्ट व पंकज पाठक को एक-एक विकेट मिला। गर्व जोशी को 71 रन की जीत दिलाने वाली पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला। गर्व जोशी रहे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए ट्रैकसूट, क्रिकेट स्पेक्स, परफ्यूम, वॉटर बॉटल दी गई। CAC (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ चंपावत) के सचिव नीरज वर्मा ने डीएम नवनीत पांडे को ऐंपण प्रिंटिंग व स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंच संचालन व आंखों देखा हाल राजेंद्र गहतोडी ने सुनाया।
देवभूमि क्रिकेट स्टेडियम के संरक्षक सुंदर बोहरा, बालम सिंह, बिशन सिंह नयाल, CAC के उपाध्यक्ष सौरभ शाह, धीरज जोशी, कोच शैलेंद्र सिंह, कुणाल सरकार, हर्षित अरोड़ा आदि मौजूद थे। इससे पूर्व डीएम ने एस्ट्रोटर्फ, हाईटेक शौचालय, चेंजिंग रूम और मंच का उद्घाटन किया।

error: Content is protected !!