असिस्टेंट सीनियर ऑफिसर बने गौरव राय

लोहाघाट के रायनगर चौड़ी के गौरव राय का केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंस सीनियर ऑफिसर पद पर चयन हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट से लगी ग्रामसभा रायनगर चौड़ी के गौरव राय का केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सीनियर ऑफिसर पद पर चयन हुआ है। ग्रामसभा रायनगर चौड़ी और राय परिवार में खुशी की लहर है। बचपन से ही प्रतिभावान गौरव राय की प्रारंभिक शिक्षा होली विजडम एकेडमी लोहाघाट से हुई है। गौरव के पिता कमल राय शिक्षक और मां रीता राय शिक्षिका हैं। गौरव ने सफलता के श्रेय अपनी दादी लक्ष्मी देवी, माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है। गौरव की सफलता पर विद्यालय परिवार ने भी खुशी का इजहार किया। सफलता पर ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, भैरव दत्त राय, गणेश दत्त राय, हरीश राय, शिक्षक नरेश राय, नाथू राम राय, गंगा दत्त राय, सैलानीगोठ के पूर्व ग्राम प्रधान उमाकांत राय, बसंत राय, सुरेश चंद्र राय, कृष्णानंद राय, लोहाघाट के नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, होली विजडम स्कूल के संजय पंत, मनोज पंत, ललित मोहन कापड़ी आदि ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है।

error: Content is protected !!