


टनकपुर से 7 किलोमीटर दूर बस्टिया में चाय बनाते वक्त हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टिया गांव के पास चाय बनाते समय गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। इस वारदात में मां-बेटे झुलस गए। 36 वर्षीय मंजू देवी पत्नी जोगा राम बृहस्पतिवार की अपरान्ह 4 बजे रसोई में चाय बना रही थी। जैसे ही उन्होंने सिलिंडर चालू किया, गैस लीक होने से सिलिंडर में आग भड़क गई। आग की चपेट में आने से मंजू देवी बुरी तरह झुलस गई। आग बुझाने आया उनका 18 वर्षीय बेटा रोहित भी झुलस गया। मां और बेटे की चीख पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बमुश्किल गैस सिलिंडर में लगी आग पर काबू पाया। मां-बेटे को आपात चिकित्सा सेवा 108 की एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डाँक्टर जितेंद्र जोशी ने बताया कि मंजू देवी काफी झुलस गई है। जबकि उनके बेटे का एक हाथ जल गया है। अलबत्ता दोनों की हालात खतरे से बाहर बताई गई है।


