E-KYC नहीं हुई तो खतरे में गैस कनेक्शन

चंपावत गैस केंद्र में 23 हजार में से 11 हजार ने नहीं कराया है E-KYC, 31 दिसंबर तक E-KYC नहीं होने पर गैस संयोजन काटने की चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित इंडेन गैस सर्विस ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द E-KYC (electronic know your certificate) और BSC (basic saftey checking) कराने की हिदायत दी है। ऐसा नहीं करने पर उपभोक्ताओं के घरेलू गैस संयोजनों को निरस्त किए जाएंगे।
चंपावत गैस एजेंसी के प्रबंधक प्रकाश मुरारी ने बताया कि IOC (इंडियन ऑयल काँरपोरेशन) के दिशा-निर्देशों के अनुसार वर्ष 2020 से पहले के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को E-KYCऔर BSC कराया जाना आवश्यक है। इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी में अपना मोबाइल फोन, गैस बुक और आधार कार्ड लेकर आना होगा, अन्यथा भविष्य में गैस सिलेंडर की रिफिलिंग नहीं हो सकेगी। अधिकांश 5 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने कंयूटर सिस्टम में अपने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराए हैं, इस कारण ये कनेक्शन बंद पड़े हैं। बताया कि नंबर अपडेट करवाने के लिए और बंद गैस कनेक्शन को चालू करवाने के लिए उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, पहचान पत्र, गैस के कागजात और मोबाइल नंबर लाना होगा। चंपावत गैस केंद्र में 23 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। जिनमें से करीब 11 हजार ने E-KYC नहीं कराया है।

प्रबंधक प्रकाश मुरारी।
error: Content is protected !!