हादसे में मृत छात्र निखिल राय का अंतिम संस्कार हुआ…परिवार में कोहराम, क्षेत्र में गम

शोक में भाजपा ने टाली बैठक, डिग्री कॉलेज में दी गई श्रद्धांजलि
एसएसजे विश्वविद्यालय परिसर जा रहे छात्र निखिल राय की टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलारगांव के पास डंपर से टक्कर लगने से हुई मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलारगांव के पास डंपर की टक्कर से मृत छात्र निखिल राय का 11 दिसंबर अपरान्ह को स्थानीय श्मशान घाट में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। चंपावत के कारोबारी प्रयाग दत्त राय के इकलौते बेटे निखिल राय (20) बुधवार पूर्वान्ह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत परिसर जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। गमगीन माहौल में शाम को अंतिम संस्कार किया गया। इस वाकये से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के लोग भी गमगीन है।
शोक में भाजपा ने बैठक टाल दी। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया ने बताया कि शोक जताने के बाद पार्टी की आज की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक कल 12 दिसंबर को होगी। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद चंपावत संस्कृत विद्यालय में आयोजित गीता जयंती के कार्यक्रमों को भी संक्षिप्त कर दिया गया। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र निखिल राय के निधन पर परिसर में शोक जताया गया। कैंपस के निदेशक डॉ. नवीन भट्ट और परिसर के तमाम शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।

निखिल राय (फाइल फोटो) व (नीचे) एसएसजे के चंपावत परिसर में शोक सभा में मौजूद शिक्षक।
error: Content is protected !!