NH के टनकपुर-चंपावत के हिस्से में सुबह 8 बजे से रात 7 बजे तक चल सकेंगे वाहन, स्वांला में सड़क सुधारीकरण के चलते 8 नवंबर से रात को वाहनों के संचालन पर BREAK
देवभूमि टुडे
चंपावत। 9 नवंबर को उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस है और इससे ठीक एक दिन पहले 8 नवंबर से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात को वाहनों की आवाजाही का संचालन बंद हो जाएगा। यानी कि आज 7 नवंबर की रात को हल्के वाहनों की आवाजाही के NH पर टनकपुर-चंपावत सड़क के बीच संचालन का आखिरी दिन है। सड़क की आवाजाही में ये प्रतिबंध चंपावत-टनकपुर के बीच चंपावत से 20 किलोमीटर दूर स्वांला (106.300 किलोमीटर हिस्से) में सड़क के सुधारीकरण के काम की वजह से किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र लटवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वांला के डेंजर जोन की पहाड़ी में मरम्मत की वजह से 8 नवंबर की रात से आवाजाही सिर्फ सुबह 8 बजे से रात 7 बजे तक होगी। वैसे 31 अक्टूबर से अब तक एनएच पर हल्के वाहनों की आवाजाही दिन व रात दोनों वक्त थी। जबकि भारी वाहनों का संचालन दिन में सुबह 6 बजे से रात 6 बजे तक हो रहा था। DM नवनीत पांडे का 30 अक्टूबर को जारी ये आदेश 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक लागू था। इसे दो दिन आगे बढ़ाया गया है। अलबत्ता कल 8 नवंबर से रात में किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी।
11 सितंबर से लगातार 3 दिन तक हुई मूसलाधार बारिश में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वांला (चंपावत से करीब 20 किलोमीटर) का 125 मीटर का हिस्सा सिरदर्द बन गया था। डेंजर प्वाइंट बने इस सड़क में 12 सितंबर से 29 सितंबर तक आवाजाही अक्सर बाधित रही। वाहनों का आवागमन 30 सितंबर से शुरू तो हुआ, लेकिन ज्यादातर समय दिन में कुछ ही घंटों के लिए।