9.29 करोड़ रुपये से संवरेगी ROAD

चंपावत जिले की 11 किलोमीटर लंबी सिप्टी-न्याड़ी सड़क सुधारीकरण का भूमि पूजन किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के क्वैराला घाटी में सिप्टी-न्याड़ी सड़क का 9.29 करोड़ रुपये से सुधारीकरण होगा। करीब 11 किलोमीटर से लंबी इस सड़क का बुधवार को भूमि पूजन हुआ। मुख्य अतिथि चंपावत के विधायक के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने कहा कि सड़क सुधारीकरण से बड़ी ग्रामीण आबादी को लाभ मिल सकेगा।
बुधवार को सिप्टी-न्याड़ी सड़क सुधारीकरण का भूमि पूजन किया गया। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि CM घोषणा को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। सड़क सुधारीकरण से सिप्टी, कोयाटी, लफड़ा, पाली, घुरचुम, न्याड़ी आदि गांवों को लाभ मिल सकेगा कार्यक्रम में PMGSY के चंपावत खंड के EE वैभव गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिनवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना, ग्राम पंचायत के प्रशासक भगवान सिंह, जगत सिंह, मनीराम, ललित मोहन भट्ट, श्याम सिंह महर, महेश भट्ट, कैलाश सिंह महर, अजय नरियाल, ललित देउपा, राजेश उप्रेती, प्रमोद पांडेय, गोविंद महर, ईश्वर सिंह, जनकवि प्रकाश जोशी शूल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!