

टनकपुर में उजागर हुआ 30 लाख रुपये की ठगी का मामला, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी शख्स
मौखिक शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर निवासी दो व्यक्ति से उनके ही एक दोस्त ने ठगी कर दी। काफी वक्त बाद भी रकम वापस नहीं करने पर ठगी का शिकार बने शख्स ने पुलिस से मौखिक शिकायत की। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है।
पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक 2022 में टनकपुर के अमित कुमार सिंह नोएडा में कार्यरत थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात गोरखपुर के एक शख्स से हुई। अमित के मुताबिक काम छोड़ने के बाद टनकपुर लौटने पर गोरखपुर के इस शख्स ने निरंतर संपर्क रखा। गोरखपुर निवासी आरोपी ने कारोबार में भारी मुनाफे का झांसा देकर 12 लाख रुपये ऑनलाइन व 5 लाख रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर किए।
वक्त बीतने के बाद रुपये मांगने पर पहले इनकार करने के बाद आरोपी डराने-धमकाने लगा। अमित कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी ने टनकपुर में उनके एक और मित्र से भी कुल 13 लाख रुपये ले लिए। कई बार तकाता करने पर गोरखपुर निवासी आरोपी ने ना रकम वापस की और नहीं कोई संतोषजनक जवाब दिया।
थकहार कर अमित कुमार सिंह ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बुलवाकर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक इस मामले में पुलिस को मौखिक शिकायत मिली थी। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

