निशुल्क सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण…16 जून से शुरू

अल्मोड़ा जिले के हवालबाग में होगा 56 दिवसीय सेना, अर्धसैनिक और पुलिस बल भर्ती के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना या अर्धसैनिक बल और पुलिस बल में भर्ती के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। 56 दिवसीय यह शिविर 16 जून से 10 अगस्त तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अल्मोड़ा के अंतर्गत हवालबाग के पुराने हॉस्टल भवन में निशुल्क किया जाएगा।
चंपावत के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) उमेद सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष के अलावा हाईस्कूल में द्वितीय श्रेणी में पास होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 जून तक चंपावत के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इच्छुक प्रशिक्षार्थी 15 जून की शाम तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर हवालबाग में ECHS (भूतपूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य योजना) कार्ड और सेवारत सैनिक के आश्रित डिपेंडेंट कार्ड के साथ रिपोर्ट करेंगे। बताया गया कि इस भर्ती के बाद अगला भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 अगस्त से 19 अक्टूबर, 3 नवंबर से 28 दिसंबर और 12 जनवरी 2026 से 8 मार्च तक हवालबाग में होगा।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!