पूर्णागिरि श्रद्धालुओं को निशुल्क बस सुविधा…पिता की स्मृति में चलाईं 6 बसें


पाल ट्रांसपोर्ट के स्वामी जय सिंह ने स्वर्गीय पिता जमुना पाल की स्मृति में चलाईं 6 बसें
टनकपुर- ठुलीगाड़ रूट पर कल भी मिलेगी निशुल्क बस सुविधा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम के श्रद्धालुओं को निशुल्क सेवा देने के लिए 10 अप्रैल को पाल ट्रांसपोर्ट ने टनकपुर से ठुलीगाड़ तक 6 बसों का संचालन किया। कल 11 अप्रैल को भी तीर्थयात्रियों को टनकपुर से ठुलीगाड़ तक निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पाल फर्म के स्वामी जय सिंह पाल के मुताबिक उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय जमुना पाल की स्मृति में दो दिनों तक निशुल्क 6 बसें चलाने का निर्णय लिया है। ये सुविधा टनकपुर से पूर्णागिरि के बेस कैंप ठुलीगाड़ तक दी जा रही है। बताया गया कि मां पूर्णागिरि की आशीर्वाद से भविष्य में भी श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा का प्रबंध किया जाएगा।

error: Content is protected !!