

IAS मीनाक्षी सुंदरम की शिकायत पर जांच कर रही है देहरादून पुलिस
ठग ने कई लोगों को भेजे मैसेज
देवभूमि टुडे
देहरादून। वरिष्ठ IAS प्रमुख सचिव ऊर्जा, आवास एवं नियोजन मीनाक्षी सुंदरम की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर लोगों से रुपयों की मांग की गई। जिस नंबर पर उनकी फोटो DP के रूप में लगाई गई है, वह विदेशी नंबर है। IAS सुंदरम ने इसकी शिकायत देहरादून के SSP से की है। इससे पहले भी उनकी फोटो का इस्तेमाल कर ठगी का प्रयास किया जा चुका है। इस संबंध में उन्होंने मार्च 2024 में पुलिस को शिकायत की थी।
IAS सुंदरम ने SSP को बताया कि एक विदेशी नंबर पर DP के रूप में उनकी फोटो लगाई गई है। इस नंबर पर लोगों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि वह एक प्रोजेक्ट में धन लगाना चाह रहे हैं, लेकिन बैंक मदद नहीं कर रहा है। ऐसे में वह किसी से 50 हजार, तो किसी से एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। रुपयों को Google Pay से मांगा जा रहा है। इसके लिए एक भारतीय नंबर दिया गया है। IAS ने इस नंबर का स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराया है। इस पर कुछ लोगों ने रुपये भेजने के लिए हामी भी भर दी है। अलबत्ता कितने लोगों ने रुपये जमा किए हैं, यह जानकारी इसमें नहीं है।
सुंदरम ने मार्च 2024 का एक पत्र भी इस मूल शिकायत के साथ संलग्न किया है। IAS ने SSP से कहा है कि उस वक्त की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। लिहाजा, ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए साइबर ठगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
देहरादून के SSP अजय सिंह का कहना है कि IAS मीनाक्षी सुंदरम की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं। पहली शिकायत पर भी कार्रवाई की गई थी, जिसकी रिपोर्ट तलब की गई है। ताजा मामले में भी जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

