भेषज संघ के पूर्व अध्यक्ष बोहरा ने आपदा पीड़ितों के आंसू पोंछे…मटियानी क्षेत्र का दौरा किया

पिछले सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश से दो लोगों की मौत के अलावा मकान, खेत, मवेशियों सहित बडे़ पैमाने पर ग्रामीणों की संपत्ति का हुआ नुकसान, आपदा की विभीषिका में बचाव व राहत कार्यों में पूरी ताकत झोकने वाले अफसरों का करेंगे नागरिक अभिनंदन

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट विकासखंड के मटियानी क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। क्षेत्र में बडे़ पैमाने पर मकान, भू-कटाव से लेकर खेत की फसल तबाह होने, पशुधन की बर्बादी होने के साथ ही दो लोगों की मौत भी हुई है। सरकारी अमला पीड़ितों के घाव पर मरहम लगाने में जुटा है। डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति ने खुद क्षेत्र का मौका मुआयना कर बचाव व राहत कार्यों का जायजा लिया। लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट सहित कई अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर काम कर मटियानी के आपदा पीडि़तों को राहत पहुंचाई। सरकारी स्तर ही नहीं, गैर सरकारी माध्यम से भी प्रयास किए जा रहे हैं।

सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और चंपावत जिला भेषज संघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे हरगोविंद बोहरा ने मटियानी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना कर उनके आंसू पोंछे। कहा कि आपदा से क्षेत्र में मकान, गौशालाओं, खेत सहित भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है। एसडीएम रिंकू बिष्ट के नेतृत्व में अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंकी है। बोहरा के साथ क्षेत्र भ्रमण में ग्राम प्रधान सुनीता सामंत, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सामंत आदि थे। बोहरा ने कहा कि आपदा की विभीषिका में बचाव व राहत कार्यों में पूरी ताकत झोकने वाले अफसरों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा ।

error: Content is protected !!