पाठक की लड़ाई कार्यकर्ताओं के सम्मान की….वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की

BJP से इस्तीफा देने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक से टनकपुर में उनके कार्यालय में मिले पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और पूर्व MLA पूरन सिंह फर्त्याल पाठक ने वरिष्ठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 8 अगस्त को दिया था प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उत्तराखंड BJP के दो वरिष्ठ नेताओं ने इस माह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले चंपावत BIP के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक से टनकपुर में उनके कार्यालय में मुलाकात की। कहा कि दीप पाठक की लड़ाई अकेले की नहीं, सभी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की है। वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि सभी को मिलकर भाजपा को मजबूत करना है और भाजपा विचार को मजबूती देनी है।
उत्तराखंड BJP के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री व डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल और लोहाघाट के दो बार के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने कहा कि दीप पाठक BJP के निष्ठावान एवं अनुशासित कार्यकर्ता हैं। उनका इस्तीफा पीड़ादायक है। पाठक जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं से पार्टी को ताकत मिलती है। कहा कि जल्द ही उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने कहा कि चंपावत के जिला पंचायत चुनाव में हुए घटनाक्रम से कार्यकर्ताओं की आहत भावनाओं से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। किसी व्यक्ति विशेष को संगठन पर हावी नहीं होने दिया जाएगा। दीप पाठक ने अपने जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में कोरोना जैसे कठिन दौर में सेवा ही संगठन के ध्येय से पाठक ने सबको एकजुट रखते हुए काम किया। कहा कि पाठक के त्यागपत्र पर संगठन के उच्च नेताओं से चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप पाठक ने वरिष्ठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 8 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चंद, विद्या जुकारिया, हंसा जोशी, मनोज तिवारी, किरण, रवि प्रजापति, अनीता यादव, मधु शर्मा, धर्मपाल आर्या, नरेंद्र, मनोज आर्य, मोहित, भूप्पी साही, पुष्कर चंद सहित कई जन प्रतिनिधि, भाजपा नेता और दीप पाठक के बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

error: Content is protected !!