
BJP से इस्तीफा देने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक से टनकपुर में उनके कार्यालय में मिले पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे
BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप पाठक ने वरिष्ठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 8 अगस्त को दिया था प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने BJP के चंपावत की पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक से टनकपुर में उनके कार्यालय में मुलाकात की। कहा कि दीप पाठक BJP के निष्ठावान एवं अनुशासित कार्यकर्ता हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका इस्तीफा मन को आहत करने वाला है। पार्टी को पाठक जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की सदैव जरूरत है। कहा कि जल्द ही दीप पाठक की नाराज़गी को दूर कर लिया जाएगा। ये BJP के परिवार के भीतर का मामला है। पाठक के त्यागपत्र के विषय में संगठन के उच्च नेताओं से वार्ता की जाएगी। अन्य कार्यकर्ताओं ने भी संगठन हित में प्रदेश स्तर में कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंचाने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने वरिष्ठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 8 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। पूर्व मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि दीप पाठक RSS के स्वयंसेवक हैं। उन्होंने चंपावत में BJP को उस वक्त से सींचा है, जब कांग्रेस अपनी बुलंदियों पर थी और BJP कार्यकर्ताओं को दबाया जाता था। इस मौके पर नरेंद्र, मनोज तिवारी, पुष्कर चंद, भूपेंद्र शाही, मोहन सिंह, मनोज आर्य, राजेंद्र कुमार, पंकज आर्य, श्याम ढेक, शुभम बोहरा, आकाश मेहरा, भुवन, हरीश मोहित आदि मौजूद थे।


