वनाग्रि…झूमाधूरी और डेंसली के जंगल धधके

आग से कई जगह धुआं-धुआं
अग्रिशमन दस्ते ने आग पर काबू किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट से लगे पाटन पाटनी गांव के झूमाधुरी का जंगल रविवार की सुबह आग से धधक उठा। आग की लपटें तेजी से फैलने के कारण आसपास का इलाका धुआं-धुआं हो गया। आग सुबह पांच बजे लगी और कुछ ही देर में काफी हिस्से में फैल गई।
उधर डैंसली और कोयाटी गांव के जंगलों में भी आग लग गई। आग की लपटें गांव की और बढ़ने पर ग्रामीणों ने फायर विभाग को आग लगने की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्रिशमन कर्मियों ने मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। अग्रिशमन टीम में राजेश खर्कवाल, नारायण बोरा, नीलम राणा, राजेश कार्की शामिल थे।

error: Content is protected !!