


23 अप्रैल से कई जगह जंगल में आग
देवीधुरा में दावाग्नि की सूचना गलत
जिम्मेदार अधिकारी न रिसीव कर रहे फोन और ना वाट्सेप पर दे रहे जंगल की जानकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट/लोहाघाट। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही जंगलों पर खतरा भी मंडराने लगा है। आज बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। कल दिन में बाराकोट के वन पंचायत झिरकुनी काकड़ में आग लगी, तो कल रात से अब तक 24 घंटों में बाराकोट, लोहाघाट और देवीधुरा क्षेत्र का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आया। वहीं वन विभाग आग को बुझाने के लिए उनाए कदम की जानकारी देना तो दूर, फोन रिसीव करने तक की जहमत नहीं उठा रहा हैं। 24 अप्रैल को फोन रिसीव नहीं होने पर SDO को आग के वीडियो व फोटो वाट्सेप किए, लेकिन इन तस्वीरों की पुष्टि या इनकार तक नहीं किया गया।
बाराकोट क्षेत्र में पम्दा के जंगल के कुछ हिस्सों में 23 अप्रैल की रात आग लग गई। आग कैसे लगी, कितना नुकसान हुआ? इसकी कोई जानकारी विभाग से नहीं मिली।
वहीं जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक लोहाघाट की कलीगांव वन पंचायत और देवीधुरा क्षेत्र में भी आग लगने की सूचना मिली। लोहाघाट में आग बुझाए जाने की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग को रात 8.24 मिनट पर मिली। जबकि देवीधुरा रेंज द्वारा आपदा परिचालन केंद्र को बताया गया कि टीम के मौके पर पहुंचने पर आग नहीं लगी थी। अलबत्ता बाद में DFO नवीन चंद्र पंत ने बताया कि आग को बुझाने के लिए सभी जगहें टीमें लगाई गई हैं।


