अराजक तत्वों का पता लगा कार्रवाई करेगा विभाग
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवराडीबैंड से सटे जंगल में शुक्रवार रात अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जंगल में तेजी से आग बढ़ते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी हिस्सा आग से प्रभावित हो चुका था। आग से बुरांश, काफल, उतीश के छोटे पौधे जलकर राख हो गए। वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी ने बताया कि लोहाघाट के देवराड़ीबैंड व बलाई गांव के जंगलों में आग लगने की सूचना मिलने पर अग्रिशमन अधिकारी चंदन राम के नेतृत्व में फायर और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग लगाने वाले शरारती तत्वों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। आग बुझाने वालों में फायरमैन नारायण बोहरा, राजेश, पूजा, कोमल, राजेंद्र कुमार शामिल थे।