एक बार बुझाने के बाद फिर डेढ़ घंटे के अंतराल में भड़की आग
वन संपदा और वन्य जीवों पर पड़ रही मार
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जंगलों में आग की घटनाएं थम नहीं रही है। इससे वन संपदा और वन्य जीवों पर भी मार पड़ रही है। आग लगने से उठने वाले धुंध और धुंए से भी लोगों का जीना मुश्किल बना हुआ है। 17 जून की रात को भुमलाई के जंगल में एकाएक आग भड़क गई। देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ आग जंगल के बड़े हिस्से में फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके में पहुंची दमकल टीम ने रात को टार्च की रोशनी में आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों के जाने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद दुबारा चीड़ के जंगल में आग भड़क गई। देर रात तक जंगल धूं-धूं कर जलता रहा। महकमे ने बाद में आग पर काबू पा लिया। लेकिन जंगल की आग से धुंए और धुंध से सांस, आंख के मरीजों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।