वनाग्रि से धुंध…कुकड़ौनी के 15 हेक्टेयर जंगल में आग

वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में आग बुझाने में जुटे वन कर्मी
सल्ली, सायली और परध्यानी में किया जा चुका काबू
देवभूमि टुडे
चंपावत। गर्मी और बढ़ती तपिश के बीच जंगलों पर खतरा लगातार मंडरा रहा है। चंपावत रेंज में कुकड़ौनी के जंगल में भीषण आग लग गई। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम रविवार सुबह से आग बुझाने में जुटी है। रेंजर ने बताया कि आग कैसे लगी या किसने लगाई? इसका पता लगाया जा रहा है। वन पंचायत के जंगल से शुरू यह आग धीरे-धीरे अन्य वन क्षेत्र में भी धधकने लगी। विभाग के मुताबिक अब तक कुल 15 हेक्टेयर वन संपदा का नुकसान हुआ है।
चंपावत वन प्रभाग में इससे पूर्व सल्ली, सायली और परध्यानी में भी आग लगी थी। विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद इन तीनों जंगलों की आग पर काबू पाया था। वहीं सल्ली-कुकड़ौनी गांव की बारात पर जंगल में आग लगाने का आरोप लगाया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत ने कहा कि इस मामले में वन अपराध दर्ज कराया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जंगल की आग से धुंध भी छाने लगी है। इससे कई स्थान पर लोगों को आंख में जलन, त्वचा और सांस लेने में दिक्कत की भी शिकायत मिल रही है।

error: Content is protected !!