


वन पंचायत की बैठक में वन महकमे का ऐलान
वन दरोगा करम सिंह ने दावाग्नि से बचाव को जन सहभागिता की अपील की
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के पास के कांडा वन पंचायत क्षेत्र के जंगल की हिफाजत अब बेहतर तरीके से हो सकेगी। ऐसा इसलिए कि अब इस पंचायती जंगल की देखरेख का जिम्मा वन महकमे का होगा। आज 30 मार्च को पहली नवरात्र को वन पंचायत के सरपंच उमेद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वन विभाग ने वन पंचायत के जंगल को गोद लेने का ऐलान किया।
वन आरक्षी राकेश कुमार के संचालन में हुई बैठक में वन दरोगा करम सिंह ने कहा कि विभाग कांडा पंचायत के जंगल को गोद लेगा। उन्होंने गांव को गोद लेने से होने वाले फायदों के साथ ही वनाग्नि से बचाव के तरीके बताए। वन और वन्यजीव संपाद को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत बताते हुए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। तय किया गया कि युवा, महिलाओं सहित ग्रामीण जन सहभागिता से जंगलों की हिफाजत आसान होगी। सरपंच ने वन पंचायत की ओर से विभाग को हर सहयोग देने का भरोसा दिलाया।



