
चंपावत जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी कराएंगे मामले की जांच
जिला अस्पताल के फर्जी कागज पर पॉप्लर ले जाने का मामला दबोचा
वन विभाग ने टनकपुर में कैंटर से जब्त किए थे पॉप्लर के 88 नग, कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के शारदा रेंज की वन विभाग की टीम ने 22 अगस्त की देर रात चेकिंग के दौरान पॉप्लर की लकड़ियों को लेकर जा रहे एक कैंटर को दबोचा। कागज के नाम पर चालक ने चंपावत जिले के एवा चिकित्साधिकारी की मुहर लगा पत्र दिखाया। वन विभाग की जांच में ये पत्र फर्जी निकला। विभाग ने लकड़ी और वाहन कब्जे में लेने के साथ चालक पर केस दर्ज किया है।
हल्द्वानी के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में टनकपुर के शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककरालीगेट के नजदीक वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान टनकपुर की ओर आ रहे एक कैंटर की पांच में उसमें पॉप्लर के 88 (5.7015 घनमीटर) नग पाए गए। कागज मांगने पर चालक ने जिला अस्पताल चंपावत के चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर लगा पत्र दिखाया। इसमें लकड़ी को चंपावत चिकित्सालय से काटकर बिलासपुर ले जाने की अनुमति थी। शक होने पर जांच की, तो पत्र कूटरचित निकला।
चंपावत जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी ने कहा कि जिला अस्पताल परिसर में पेड़ ही नहीं हैं। फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करने और मुहर लगाने के मामले की जांच की जाएगी। इस मामले में एक ऐसे कर्मचारी पर शक जताया जा रहा है, जो पूर्व में जिला अस्पताल में तैनात था। CMS डॉ. ह्यांकी ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

