FOREST CRIME…कैंटर से जब्त किया 43 क्विंटल अवैध लीसा

244 कनस्तरों में भरा हुआ था लीसा, वाहन सीज, चालक हिरासत में
घाट से बरेली ले जाया जा रहा था लीसा, 3.50 लाख रुपया बताई जा रही कीमत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। वन विभाग ने एक कैंटर से ले जाए जा रहे 43 क्विंटल अवैध लीसे को पकड़ा है। लीसा रखने के लिए चालक की सीट के पीछे केबिन बनाया गया था। 244 कनस्टर पर ले जाए जा रहे इस लीसे को विभाग ने जब्त कर लिया है। पकड़े गए लीसे की कीमत 3.50 लाख रुपये है। हिरासत में लिए गए चालक से विभागीय टीम पूछताछ कर रही है।
हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले टनकपुर के शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने 25 अक्टूबर को ककरालीगेट वन चौकी के पास चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहे एक कैंटर की तलाशी ली, तो उसमें 244 कनस्तर लीसा रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि कैंटर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। रेंजर ने बताया कि 244 कनस्तरों में करीब 43 क्विंटल लीसा है। इस लीसे की कीमत 3.50 लाख रुपये है। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह पनार (घाट) से लीसा लेकर बरेली की ओर जा रहा था। बताया गया कि इससे पूर्व वह अल्मोड़ा और चंपावत के रास्ते बरेली के लिए लीसा सप्लाई कर चुका है।
रेंजर जोशी ने बताया कि बताया कि लीसा कहां से चोरी किया गया है, इसकी जांच की जा रही है। टीम में वन आरक्षी ज्योति पंत, गणेश पांडे, योगेश जोशी, डुंगर सिंह शामिल रहे। चालक के खिलाफ वन अधिनियम की कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि सभी वन चौकियों को गहनता के साथ वाहनों की चेकिंग के लिए कहा गया है।

error: Content is protected !!