


कई मांगों को लेकर वन बीट अधिकारी और आरक्षी संगठन ने काला फीता बांध जताया विरोध
चंपावत के प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। एक और वनाग्रि से बचाव की तैयारियों के क्रम में आज 13 फरवरी को मॉक ड्रिल हुआ, वहीं दूसरी तरफ वन बीट अधिकारी और वन आरक्षी संघ का बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है। आज बृहस्पतिवार को संघ ने प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में शत-प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर कर्मियों ने काला फीता बांध बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। साथ ही कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
वन बीट अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह रावत की अगुवाई में डीएफओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। संगठन आधुनिक वन सेवा नियमावली 2016 को लागू करने, वन आरक्षी पदों के लिए शत-प्रतिशत पदोन्नति का प्रावधान, वर्दी नियम में संशोधन कर वन बीट अधिकारियों के लिए एक स्टार लगाने का प्रावधान करने, वेतन विसंगति दूर किए जाने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। प्रदर्शन ओर कार्य बहिष्कार करने वालों में अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत, महामंत्री हरीश जोशी, बलवंत भंडारी, विनोद प्रकाश जोशी, हरीश तिवारी, प्रकाश सिंह, दीपक जोशी, भुवन भट्ट, रवि कुमार, विपिन आर्या, निखिलेश वर्मा, बलदेव जोशी, कमला भट्ट, अलका भंडारी, हेमलता जोशी, हेमा बोहरा, गरिमा रावत, जानकी आर्या, सुनीता कालाकोटी, रेखा भट्ट, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।


