विदेशी यात्रियों का C फार्म भराना जरूरी: CO राणा

हर व्यापारिक प्रतिष्ठान में अनिवार्य रूप से लगाए सीसीटीवी कैमरा
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने टैक्सी, होटल कारोबारियों की बैठक में दी जानकारी

देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से CCTV कैमरा लगाया जाना जरूरी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक ये निर्देश दिए गए। होटल, धर्मशाला मेे रूकने वाले सभी लोगों का पंजीकरण, मोबाइल नंबर व वैध प्रपत्र रखने होंगे।
इसी तरह विदेशी यात्रियों का अनिवार्य रूप से सी-फार्म भरना होगा। दुकानों, धर्मशाला या होटलों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सत्पापन करने, यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
इस मौके पर टनकपुर के कोतवाल चेतन सिह रावत ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराधों से बचाव, यातायात के नियमों का पालन, महिला अपराध से बचाव के तरीकों सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। टनकपुर
कोतवाली परिसर में हुई बैठक में व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल धर्मशाला यूनियन, सभासद आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!