देशी दुकान में बिक रही विदेशी शराब…दुकान निरस्त करने की होगी कार्रवाई

खेतीखान उप दुकान में शराब की overrating, जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय के औचक मुआयना में सामने आईं कई अनियमितताएं

देवभूमि टुडे

चंपावत। पाटी विकासखंड की खेतीखान की देशी शराब की दुकान में विदेशी शराब की बिक्री हो रही है। ये खुलासा तब हुआ, जब आज 6 सितंबर को चंपावत के जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय ने इस दुकान का औचक मुआयना किया। निरीक्षण में ओवर रेटिंग सहित कई अन्य अनियमितताएं पाई गईं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार और विधायक के शिकायत के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी ने भिंगराड़ा की देशी दुकान की उप दुकान खेतीखान का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान टूबोर्ग बीयर की बोतल और माल्टा देसी मदिरा के पव्वा पर 25-25 रुपये की ओवररेट पाई गई। साथ ही देसी मदिरा की दुकान में अंग्रेजी मदिरा बिक्री करते हुए पाया गया। मौके पर 18 पव्वै विदेशी मदिरा में मैकडॉवेल ‘एस no.1 व्हिस्की को भी जब्त किया गया। आबकारी निरीक्षक को सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय ने बताया कि उप दु‌कान देशी मदिरा खेतीखान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!