पुलिस अफसर जिम्मेदारी से करें चुनावी ड्यूटी: SP गणपति

वीडियो कांफ्रेंसिंग से पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
चंपावत व बाराकोट में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
दूसरे चरण के पंचायती चुनाव के लिए 2 सुपर जोन, 5 जोन और 24 सेक्टर बनाए
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के द्वितीय चरण की तैयारियों, सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। 25 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सभी जोनल और सेक्टर पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर पूरी सजगता, निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस ने क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 5 जोन और 24 सेक्टरों में बांटा है।
28 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के दौरान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने की हिदायत दी। एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संवेदनशीलता, पारदर्शिता, गंभीरता और मनोयोग से जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
बाद में शुक्रवार शाम को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। चंपावत में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा और कोतवाल बची सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चंपावत में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं से निर्भीकता के साथ बिना किसी भय या लालच के वोट देने की अपील की गई। वहीं बाराकोट ब्लॉक क्षेत्र में भी टनकपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।

error: Content is protected !!