मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की दो टूक…मांगें पूरी न हुई तो होगा आंदोलन

चंपावत जिले में दूसरे दिन भी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
चंपावत के अलावा लोहाघाट, पाटी, बाराकोट, टनकपुर में भी हुआ प्रदर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/पाटी/बाराकोट/टनकपुर। कई मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन 21 नवंबर को भी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक 17 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं होगा, आंदोलन का क्रम जारी रखा जाएगा।
बृहस्पतिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनपदीय महामंत्री जीवन चंद्र ओली ने कहा कि विभाग लंबे समय से कार्मिकों की मांगों की अनसुनी कर रहा है। अधिकांश प्रकरण लंबित होने से कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है। मांगों की अनदेखी जारी रहने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। विरोध प्रदर्शन में लोचन त्रिपाठी, कैलाश नाथ महंत, शोबन सिंह, मालविका पंत, महेंद्र नाथ, मनोहर लाल, सुरेंद्रनाथ, विकास वर्मा, गोपाल प्रसाद, नवल कालाकोटी, विमला जोशी, संदीप मेहता, शुभम जोशी, हिमांशु कलौनी आदि शामिल रहे।
वहीं लोहाघाट व पाटी उप खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया। लोहाघाट में दिनेश नाथ के नेतृत्व में बालेश गहतोड़ी, विपिन जोशी, हर्षित धौनी ने विचार रखे। पाटी में प्रमोट टम्टा के नेतृत्व में बृजेश पांडे, ललित मोहन भट्ट, प्रियांशु गहतोड़ी, दीपक कुमार, सीतांशु त्रिपाठी ने विरोध प्रदर्शन किया। उप खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय चंपावत में राघवेंद्र यादव के नेतृत्व में वीरेंद्र तड़ागी, उमेश देवलाल, वीरेंद्र पवार, सुधीर राणा, निर्मला भट्ट, रीता देउपा, बबली राणा प्रदर्शन में शामिल हुए। बाराकोट में संगठन के जनपदीय अध्यक्ष नगेंद्र जोशी के नेतृत्व में सुरेश भट्ट, हिम्मत सिंह, चंचल मेहता, गणेश दत्त जोशी आदि ने विरोध किया। इसके अलावा जिले के विभिन्न विद्यालयों में किरन, जोशीए हेमंत कुमार, सूरज तड़ागी, पप्पू चंद, मानस मेहरा, विक्रम सिंह, हैदर अली, बहादुर रावत, हिमांशु मुरारी आदि कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।

error: Content is protected !!