टनकपुर ऑरेंज ने टनकपुर ग्रीन को शिकस्त दी

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ फुटबॉल मैच
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज 21 अगस्त को टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल मैच हुआ। फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया ने बताया कि टनकपुर ऑरेंज ने टनकपुर ग्रीन को दो के मुकाबले तीन गोल से पराजित किया। मैच के बाद सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। मैच का शुभारंभ स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्पोर्ट्स हॉस्टल बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडेय, फुटबॉल प्रशिक्षक पवनेश पाटनी, क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज टकवाल, हीरा, दीपक, राकेश आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!