16.85 लाख से बनेगा पैदल पुल…शुरू होगी पुराने रास्ते से आवाजाही

चंपावत की पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने किया शिलान्यास, जुड़ेंगे डड़ा से मल्ली मादली
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के डड़ा से मल्ली मादली को जोड़ने वाले पुराने मार्ग से अगले 5 महीने में फिर से आवाजाही हो सकेगी। पिछले काफी समय से यह मार्ग चलने लायक हाल में नहीं था। अलबत्ता आज 3 अगस्त को इस मार्ग पर पैदल पुल एप्रोच रोड निर्माण का काम शुरू हो गया है। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने इस पैदल पुल एप्रोच रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर पूजा-अर्चना भी की गई।
पालिकाध्यक्ष पांडेय ने कहा कि इस काम के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही के लिए पुराना रास्ता भी मिल जाएगा। छतार की सभासद प्रेमा चिल्कोटी ने कहा कि इस पैदल पुल के बनने से सुरक्षित व सुगम आवाजाही हो सकेगी। अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने कहा कि 16.85 लाख रुपये से बन रहा 16 मीटर लंबा पैदल पुल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। एप्रोच पुल निर्माण के बाद इस रास्ते की मरम्मत भी की जाएगी। इस मौके पर उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, BJP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी जनार्दन चिलकोटी, सभासद रोहित बिष्ट, नंदन सिंह तड़ागी, दिनेश बरदोला, सूरज प्रहरी, सनी वर्मा, जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार धीमान आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!