मानकों से कमतर खाद्य सामग्री बेचने वालों की खैर नहीं: उपायुक्त डॉ. कठायत

टनकपुर, बनबसा व पूर्णागिरि क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापेमारी अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कुमाऊं के उपायुक्त डॉ. राजेंद्र सिंह कठायत ने मानकों से कमतर, कालातीत और बासी खाद्य सामग्री नहीं बेचने के खाद्य प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए हैं। टनकपुर, बनबसा और पूर्णागिरि के मेला क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे भंडारों और किराने की दुकानों के 7 अप्रैल को औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने ये हिदायत दी।
उपायुक्त ने कहा कि खाद्य पदार्थों के मानकों से खिलवाड़ कर श्रद्धालुओं अथवा अन्य उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सामग्रियों को ढक कर रखने, बासी सामान नहीं बेचने, साफ- सफाई रखने सहित सभी एहतियाती उपाय करने को कहा गया। डॉ. राजेंद्र सिंह कठायत के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में चंपावत के जिला अभिहित अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा भी साथ थे।

error: Content is protected !!