
विकास को एकजुटता से आगे बढ़ाएगी जिला पंचायत
चंपावत जिला पंचायत की पहली बैठक में लिया गया संकल्प
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदर्श चंपावत के विजन को मूर्त्त रूप देने में जिला पंचायत एकजुटता के साथ काम करेगी। जिला पंचायत सभागार में 6 सितंबर को जिला पंचायत की पहली बैठक में उन्होंने कहा पारदर्शिता और जन सहभागिता के साथ समग्र विकास कराया जाएगा। डीएम मनीष कुमार ने सदस्यों को योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी नियमित रूप से देने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि टीम भावना, जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका और प्रशासनिक समन्वय से आदर्श चंपावत की परिकल्पना को रफ्तार दी जा सकेगी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा ने कहा कि पंचायत सहयोग के साथ काम करते हुए जन समस्याओं के निदान का प्रयास करेगी। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने कहा कि विकास का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाना ही सबका लक्ष्य होना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी की अध्यक्षता और AMA कमलेश सिंह बिष्ट के संचालन में हुई बैठक में सदस्य योगेश जोशी योगी, मनीषा कालाकोटी, सोनू बोहरा, अशोक सिंह, आशा अधिकारी, पुष्कर राम, अनीता प्रथोली, सुनीता जोशी, कृष्णानंद जोशी, शैलेश जोशी, हिमानी बोहरा और सरस्वती चंद मौजूद थे।



