आदर्श चंपावत के लिए करेंगे मिलकर काम: प्रमुख अंचला

चंपावत की क्षेत्र पंचायत समिति की पहली बैठक
विकास के लिए जरूरी स्किल डेवलपमेंट और नई तकनीक:DM मनीष कुमार
देवभूमि टुडे
चंपावत। ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा ने कहा कि आदर्श चंपावत जिले की CM पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। 4 सितंबर को चंपावत की क्षेत्र पंचायत समिति की पहली बैठक में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की।
मुख्य अतिथि DM मनीष कुमार ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का यह कार्यकाल आपदा के चुनौतीपूर्ण समय में शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने और विकास के अन्य मुद्दों में एक टीम की तरह काम कर आदर्श चंपावत जिले की परिकल्पना को मूर्त्त रूप देना होगा। योजनाओं एवं नियमों को सही ढंग से लागू करने वाले प्रतिनिधि ही सफल होंगे। DM ने स्किल डेवलपमेंट और नई तकनीकों पर विशेष जोर देने की जरूरत बताई।
बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख भुवन चंद्र पांडेय, कनिष्ठ उप प्रमुख मनोज जोशी, जिला पंचायत सदस्य कृष्णानंद जोशी सहित तमाम सदस्य शामिल थे। इस मौके पर BDO अशोक सिंह अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, धनपत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!