टनकपुर में 26 दिसंबर को हुई थी टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों का कबूलनामा, एक फरार आरोपी की हो रही तलाश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में रोडवेज वर्कशॉप के पास 26 दिसंबर को चाकू घोंपकर टैक्सी चालक की हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक फरार अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है। एक अभियुक्त हरीश भट्ट की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। हत्या से पूर्व हत्यारोपी का टैक्सी चालक से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है।
26 दिसंबर की देर शाम रोडवेज वर्कशॉप के पास टनकपुर वार्ड नंबर पांच निवासी टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा के साथ आरोपी हरीश भट्ट का 26 दिसंबर की दोपहर के समय पीलीभीत चुंगी के पास झगड़ा हुआ था। अभिुयक्त धर्मेंद्र कुमार उर्फ धरू और आकाश पाटनी उसी दिन शाम के समय हरीश भट्ट की दुकान में गए। जहां पहले से ही हरीश भट्ट और उसकी दुकान में काम करने वाला दीपक राम उर्फ दिप्पू उर्फ अंग्रेज निवासी नेपाली बस्ती मनिहारगोठ टनकपुर मौजूद था। चारों नें दुकान में बैठकर शराब पी। इसी दौरान धर्मेंद्र कुमार उर्फ धरू, दीपक राम उर्फ अंग्रेज, आकाश पाटनी को आरोपी हरीश भट्ट ने नरेंद्र मिश्रा द्वारा उनके (हरीश भट्ट) साथ मारपीट करने की घटना बताई।
इसके बाद सभी ने नरेंद्र मिश्रा की हत्या की योजना बनाई। इसके बाद सभी ने एक राय होकर योजनानुसार रोडवेज वर्कशॉप के पास पहुंचकर और वहां पर मुख्य हाईवे में नरेंद्र मिश्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गए। मृतक के भाई देवेंद्र मिश्रा की ओर से लिखाई गई नामजद रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपित हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धर्मेंद्र भट्ट के खिलाफ BNS की धारा 103 (1), 61 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टनकपुर थाने के प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में बूम चौकी प्रभारी राकेश कठायत, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, कांस्टेबल आनंद नेगी, नासिर हुसैन की टीम बनी। हरीश भट्ट (55) निवासी टनकपुर बिचई और धमेंद्र कुमार (30) निवासी वार्ड नंबर 9 को चौकी बूम क्षेत्र चिड़ियाघोल मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान इस घटना में आरोपी आकाश पाटनी (26) निवासी ककरालीगेट की संलिप्तता का पता चलने पर गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है। जबकि एक फरार अभियुक्त दीपक राम उर्फ दिप्पू निवासी नेपाली बस्ती, मनिहारगोठ, टनकपुर की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।