नव संवत्सर 2082 का पहला दिन…स्वयंसेवकों ने किया नव संवत्सर का पाठ

लोहाघाट में स्वयंसेवकों ने निकाली रैली
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। नव संवत्सर (विक्रम संवत 2082) हिंदू नववर्ष पर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के स्वयंसेवकों ने लोहाघाट में नव संवत्सर का पाठ और शंखध्वनि कर लोगों को शुभकामनाएं दीं। नव संवत्सर के पहले दिन 30 मार्च को सामाजिक कार्यकर्त्ता व राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने रैली निकाली। हनुमान मंदिर में पुजारी जगदीश ओली ने नव संवत्सर का पाठ पढ़ते हुए नव संवत्सर मंगलमय हो, भारत माता की जय, जय श्रीराम के उद्घोष के साथ स्टेशन बाजार होते हुए खड़ी बाजार से हथरंगिरा सर्व देव मंदिर तक शंख ध्वनि की गई।
राजू गड़कोटी ने बताया कि हिंदू नव वर्ष, नव संवत्सर हम सबके लिए सनातनी परंपरा का वाहक होने के साथ-साथ गौरव की स्मृति का काल भी है। नव संवत्सर नव दुर्गा के 9 रूपों की आराधना करने का समय, प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक का समय, आर्य समाज की स्थापना का दिवस, सृष्टि की रचना का प्रारंभ दिवस, महर्षि गौतम का जन्म दिवस, संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार का जन्म दिवस, विक्रम संवत सहित आदि विभिन्न संवतों के प्रारंभ का दिवस, डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस, वरुण अवतार झूलेलाल जी का जन्म दिवस सहित प्रकृति के निखरने का समय भी है। ऐसे में इस समय का स्वागत और अभिनंदन करना हम सब के लिए गौरवपूर्ण है। इस अवसर पर नगर प्रचारक तनुज भारत, एडवोकेट भास्कर मुरारी, हितेश मुरारी, तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त शांभवी मुरारी, हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक बदल पुनेठा, अंकित कलोनी, रेवाधर बिनवाल, हिमांशु जोशी सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे।

error: Content is protected !!