


चंपावत में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन
जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया
देवभूमि टुडे
चंपावत। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने कहा कि पिछले लटके बिलों का भुगतान करने के बाद ही सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता E-PoS (Electronic Point of Sale) मशीन से राशन बांटेंगे। इसे लेकर आज 24 मार्च को सांकेतिक प्रदर्शन करने के बाद फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने कहा कि कोरोना काल में 2021-22 का सात माह का पैदल मोटर मार्ग व लाभांश का भुगतान नहीं किया गया है। इसी तरह 2016 से 2025 तक का मध्यान्ह भोजन योजना भाड़े का भुगतान नहीं किया गया है। मोबाइल नेटवर्क की कमी से बमुश्किल 75 प्रतिशत राशन ही ऑनलाइन से बंट पा रहा है। जिसके चलते गल्ला विक्रेताओं के लाभांश में कटौती की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। संगठन ने कहा कि जब तक संपूर्ण मदों का अवशेष भुगतान नहीं होने पर वे E-PoS मशीन से राशन वितरण नहीं करेंगे। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष भरत राम आर्य के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में गोपाल सिंह, कालू सिंह, लक्ष्मण, पूरन सिंह, दिवान सिंह, हरी दत्त, श्याम सिंह, माधो सिंह आदि शामिल थे। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी मनोज साह का कहना है कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।




