
चंपावत की पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने स्वास्थ्य आरोहण योजना के पालिका के पर्यावरण मित्रों एवं कूड़ा वाहन चालकों को वितरित किए व्यक्तिगत प्राथमिक उपचार किट और स्वच्छता किट
देवभूमि टुडे
चंपावत। राज्य सरकार द्वारा शहरी स्थानीय निकायों के पर्यावरण मित्रों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान किए जाने एवं कर्मचारियों में स्वच्छ आदतें विकसित करने के लिए स्वास्थ्य आरोहण योजना के अंतर्गत पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने पालिका के पर्यावरण मित्रों एवं कूड़ा वाहन चालकों को व्यक्तिगत प्राथमिक उपचार किट और स्वच्छता किट वितरित किए।
पर्यावरण मित्रों की मौजूदगी में बुधवार को अध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने योजना अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को बेहतर स्वच्छ आदतें विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा निकायों को प्रोत्साहन राशि वितरण पर राज्य सरकार का आभार जताया। सफाई कर्मियों के सम्मान और स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में निकाय द्वारा किए जा रहे नियमित प्रयासों की जानकारी दी गई। पर्यावरण मित्र नगर की सफाई व्यवस्था के महत्तवपूर्ण अंग हैं और उनके सुरक्षित और स्वस्थ रहने से वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। कार्यक्रम में सभासद दिनेश चंद्र बरदोला, अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी और पालिका के पर्यावरण मित्र आदि मौजूद थे।


