लड़ीधुरा के जंगल में आग…मशक्कत के बाद काबू

वन विभाग ने लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के सहयोग से बुझाई आग
शरारती तत्वों द्वारा जंगल में आग लगाने का अंदेशा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट ब्लॅाक के लड़ीधुरा के जंगल में आग लगने से वन संपदा को नुकसान हुआ है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि 2 अप्रैल को देर शाम के समय लड़ीधुरा के जंगल में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने जंगल के बहुत बड़े भूभाग को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर काली कुमाऊं वन क्षेत्राधिकारी राजेश जोशी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चीड़ बाहुल्य क्षेत्र होने से तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल गई। वन क्षेत्राधिकारी ने किसी शरारती तत्व द्वारा जंगल में आग लगाने का अंदेशा जताया। बताया कि जंगल में आग लगाने वालों की तलाश की जा रही है। पता चलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आग बुझाने में वन दरोगा प्रकाश गिरी, वन रक्षक अक्षय वर्मा, नेहा देव, फायर वाचर और लड़ीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के सदस्य शामिल थे।

error: Content is protected !!