लोहाघाट के मीनाबाजार चौराहे में पुराने महिला अस्पताल के पास 6 नवंबर की रात लगी बिजली के पोल में एकाएक आग, दुकानदार कैलाश मेहता की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से टला हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट शहर के मीनाबाजार चौराहे में पुराने महिला अस्पताल के नजदीक 6 नवंबर की रात बिजली के पोल में एकाएक आग लग गई। आग के विकराल रूप लेने के साथ ही आसपास अफरातफरी मच गई। फौरन पावर कट करने से बड़ा अग्निकांड होते-होते बचा। बताया गया कि रात में जिस वक्त आग लगी, उस समय बिजली के पोल के आसपास कई वाहन खड़े हुए थे।
खतरे को भांपते हुए मीना बाजार के पास के एक चाय विक्रेता कैलाश मेहता ने सूझबूझ दिखाते हुए बिना पल गंवाए फायर ब्रिगेड और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी। जिसके चलते फौरन लाइन कट कर दी गई। तत्काल मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने विद्युत पोल की आग पर काबू पाया। इस दौरान मीनाबाजार चौराहे में डर के मारे अफरातफरी मची रही। उधर ऊर्जा निगम के उप खंड अभियंता संजय भंडारी ने बताया कि बिजली पोल में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएंगी। साथ ही भविष्य में ऐसी वारदात न हो, इसके भी पुख्ता उपाय किए जाएंगे।