ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

प्रतीकात्मक फोटो।

हल्द्वानी में हुई घटना से काफी देर मची रही अफरातफरी

अग्निशमन विभाग की टीम ने दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
देवभूमि टुडे
चंपावत/हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी में वर्कशॉप लाइन में देर रात ऑटो पार्ट्स की एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे कुछ देर अफरातफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया.
आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग का अंदेशा जताया जा रहा है।
शास्त्री कुंडा बरसाती गली निवासी गुरदीप सिंह की वर्कशॉप लाइन में चरनजीत ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान है। जहां देर रात दुकान में आग लग गई। दुकान में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुकान में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, टायर, मोबिल ऑयल के अलावा अन्य ज्वलनशील सामान रखा था, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। आग लगने से दुकान पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया। आसपास की कुछ दुकानें भी आग की चपेट में आई है। आग से हुए नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते आग पर काबू पाने से आग को आसपास की अन्य दुकानों तक पहुंचने से रोक लिया गया।

error: Content is protected !!