


ग्रामीणों और अग्रिशमन कर्मियों ने मशक्कत के बाद पाया काबू
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के पास बिशुंग के डुंगरी फर्त्याल में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने वक्त घर में किसी भी सदस्य के नहीं होने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।
बिशंग के डुंगरी फर्त्याल में 1 अप्रैल की शाम को हयात सिंह फर्त्याल और केदार सिंह फर्त्याल के भवन में अचानक आग लग गई। मकान से धुंआ उठता देख पड़ोस के लोग घटना स्थल को भागे। लकड़ी से निर्मित मकान में आग तेजी से भड़क गई। लोगों ने आग लगने की जानकारी अग्रिशमन विभाग को दी और आग बुझाने में जुट गए। फायर सर्विस ऑफिसर हंसदास सागर के नेतृत्व में पहुंची दमकल टीम और ग्रामीणों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि रसोई में जली आग की चिंगारी घर के पास एकत्रित घास तक पहुंच गई, जिससे आग भड़क गई और उसने पूरे मकान को लपेटे में ले लिया। आग लगने से भवन का आधा हिस्सा जल गया। घर के भीतर रखी रजाई, कंबल, खाने का सामान, फर्नीचर आदि भी जलकर राख हो गए। लोगों ने बताया कि मकान के सड़क से दूर होने के कारण बाल्टियों से पानी ढोकर आग को काबू किया गया। दमकल विभाग के मुताबिक आग से करीब डेढ लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है।


