गौशाला में आग…3 मवेशी जिंदा जले

टनकपुर के थ्वालखेड़ा गांव में 15 जुलाई के तड़के हुई आग की वारदात
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के एक गांव में आग लगने से गौशाला जलकर खाक हो गई। गौशाला के जलने से गौशाला के भीतर बंधे 3 मवेशी जिंदा जल गए। आग से मवेशियों के जिंदा जलने से गौशाला स्वामी को अनाज और भूसा का भी नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है, लेकिन गौशाला स्वामी का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है।
टनकपुर के थ्वालखेड़ा भोटियाखेड़ा गांव में जगदीश तिवारी की गौशाला में 15 जुलाई की रात एकाएक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गौशाला को अपनी जद में ले लिया। गौशाला में रखा 5 क्विंटल गेहूं, धान और 20 क्विंटल भूसा जलकर नष्ट हो गया। आग लगने से गौशाला के भीतर बंधे एक गाय और दो बछड़े जिंदा जल गए। भवन स्वामी का कहना है कि आग से एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है।

error: Content is protected !!