आग बुझाने के लिए विभागीय टीम मौके के लिए रवान
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। नेपाल सीमा के पास तल्लादेश के हरम क्षेत्र के जंगल में 18 अप्रैल की रात को आग लग गई। आग लगने से काफी जंगल प्रभावित हुआ है। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद में लगी रही। आग से कितना नुकसान हुआ है, अभी इसका पता नहीं चल सका है।
तल्लादेश को जाने वाली चंपावत-मंच-तामली सड़क पर चंपावत से 33 किलोमीटर दूर हरम क्षेत्र के जंगल 18 अप्रैल की रात आग की चपेट में आ गए। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका। जंगल का ये क्षेत्र प्रसिद्ध गोरखनाथ दरबार के नजदीक का है। जानकारी लगने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन टम्टा का कहना है कि आग बुझाने के लिए फायर वॉचरों को मौके पर भेजा गया है। वन विभाग के काफी कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी होने से आग बुझाने में दुश्वारी आई। विभाग ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है।