


दूबड़ सहकारी समिति के निलंबित सचिव जयराम पर है 81.08 लाख के गबन का आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। दूबड़ सहकारी समिति में गबन सहित कई गड़बड़ियों के आरोप में समिति के निलंबित सचिव जयराम पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316, 318, 336 और 338 के तहत 23 अप्रैल की रात मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। ADO अनिल जोशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम नवनीत पांडे ने FIR कराने के निर्देश दिए थे। जांच में 81.08 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है। लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है।
किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में आंदोलन 24 अप्रैल को 52वें दिन भी जारी रहा। उत्तराखंडी का कहना है कि मुकदमा तो दर्ज हो गया है, लेकिन निलंबित सचिव जय राम की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के बाद ही आंदोलन वापस लिया जाएगा। पाटी पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की करवाई की जाएगी।


