जमाखोरी का अंदेशा…ऐहतियाती कदम उठाने की मांग

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने SDM के जरिए DM को ज्ञापन भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रियंक खर्कवाल के नेतृत्व में टनकपुर के SDM आकाश जोशी के जरिए DM नवनीत पांडे को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में जिले में विशेष अभियान चलाकर अधिक मूल्य में खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग की गई है। कहा कि सीमा में भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच कई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक में खाद्य सामग्री बेचने से लेकर जमाखोरी तक कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं में मानसिक एवं आर्थिक तनाव पैदा हो सकता है।
कहा कि नेपाल से लगी खुली सीमा पर भी खास चौकसी की जाए। ताकि भारत से खाद्य सामग्री खरीद रहे नेपाल के नागरिक भी मानकों के अनुसार ही सामग्री की खरीद कर पाएं। ज्ञापन में यह भी कहा कि भारत का हर नागरिक भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से गर्व महसूस कर रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांति बल्लभ जोशी, नगर संयोजक दीपक जोशी, त्रिलोक सिंह, नितिन मंगला आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!