पूर्णागिरि मार्ग पर गजराज का खौफ…दुकान तोड़ी

बूम में 20 हजार रुपये से अधिक का नुकसान
ग्रामीणों के साथ ही श्रद्धालुओं पर भी बढ़ रहा खतरा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि। मां पूर्णागिरि सड़क पर हाथियों का खौफ है। 31 मार्च की रात एक हाथी ने एक दुकान को तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों ने हाथियों की दहशत से निजात दिलाने की वन विभाग से मांग की है।
15 मार्च से मां पूर्णागिर धाम का सरकारी मेला चल रहा है। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए जा रहे हैं। इनमें से काफी श्रद्धालु पैदल और दोपहिये से भी आवाजाही कर रहे हैं। लेकिन टनकपुर-ठुलीगाड़ सड़क पर ऊचौलीगोठ, बूम के पास हाथियों का खौफ छाया है। ग्रामीणों के मुताबिक 31 मार्च की रात हाथी ने हमला कर बूम के नजदीक एक ढाबे को तहस-नहस कर दिया। इससे ढाबा स्वामी जगत सिंह महर को 20 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है। पूर्णागिरि सड़क पर हाथियों की दस्तक से क्षेत्र के लोग और पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के खतरे से निजात दिलाने के लिए गश्त बढ़ाने और अन्य जरूरी उपाय करने की मांग की है।

error: Content is protected !!