धरने के बाद अब आमरण अनशन पर किसान

दुबड़ समिति की गड़बड़ियों, किसानों के बीमा और बकाएदारी हटाने की मांग
उत्तराखंड किसान संगठन के बैनरतले 4 मार्च से धरने के बाद 23 मार्च से आमरण अनशन शुरू
देवभूमि टुडे
चंपावत। दुबड़ सहकारी समिति की गड़बड़ियों, किसानों के बीमा और बकाएदारी हटाने की मांग को लेकर उत्तराखंड किसान संगठन के बैनरतले 4 मार्च से शुरू धरना अब आमरण अनशन में तब्दील हो गया है।
उत्तराखंड किसान संगठन के संयोजक नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा के नेतृत्व में जारी आंदोलन 23 मार्च से आमरण अनशन में परिवर्तित हो गया है। आंदोलन के नेता उत्तराखंडी ने मांगों को लेकर ADM जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन भी दिया। घनश्याम भट्ट, जय राम, हयात सिंह बोहरा, घनश्याम सकलानी और त्रिभुवन सकलानी अनशन में रहे। केशव दत्त भट्ट, ललित भट्ट, खष्टी बल्लभ, महेश मथेला, हरीश चंद्र, बालादत, हरीश राम, नवीन चंद्र गड़कोटी, प्रेम सिंह, शिवराज सिंह आदि ने समर्थन दिया। चंपावत के जिला सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि प्रशासन ने APD विम्मी जोशी के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। समिति ने जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!