अनशनकारी जयराम और घनश्याम की सेहत बिगड़ी

दुबड़ सहकारी समिति की गड़बडिय़ों, किसानों के बीमा और बकाएदारी हटाने की मांग को लेकर 4 मार्च से आंदोलन कर रहे किसान
देवभूमि टुडे
चंपावत। दुबड़ सहकारी समिति की गड़बडिय़ों, किसानों के बीमा और बकाएदारी हटाने की मांग को लेकर आज 27 मार्च को पांचवें दिन आमरण अनशन जारी रहा। आज पांचवें दिन 27 मार्च को हयात सिंह बोहरा, त्रिलोचन सकलानी, जयराम और घनश्याम भट्ट पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे। आंदोलन स्थल में डॉ. अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में रूबीना बानो, कविता, कमला मिश्रा ने अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जयराम का आरबीएस कम और घनश्याम भट्ट का रक्तचाप कम पाया गया।
धरना स्थल में हुई सभा में उत्तराखंड किसान संगठन के संयोजक पंडित नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा ने किसानों की उपेक्षा करने और सरकार द्वारा अनसुनी करने का आरोप लगाया। मनोज भट्ट, चेत सिंह बोहरा, खिलानंद जोशी, हर सिंह, टीकाराम जोशी, खष्टी बल्लीा सकलानी, हरीश सकलानी, नवीन भट्ट, भुवन मिश्रा, बालीराम, चनी देवी, हेम भट्ट, केशव दत्त भट्ट, चूड़ामणि भट्ट, दुर्गादत्त मिश्रा ने धरना दिया।

error: Content is protected !!