स्थानांतारित SDM सौरभ असवाल को दी विदाई…चंपावत से हरिद्वार भेजे गए

बागेश्वर की SDM मोनिका को चंपावत भेजा गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के डिप्टी कलक्टर सौरभ असवाल को कलक्ट्रेट में विदाई दी गई। असवाल का चंपावत से हरिद्वार स्थानांतरण हुआ है।
कलक्ट्रेट सभागार में DM नवनीत पांडे की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में हरिद्वार स्थानांतरित हुए SDM सौरभ असवाल को शाँल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। विदाई समारोह में ADM हेमंत कुमार वर्मा, टनकपुर के SDM आकाश जोशी, लोहाघाट की SDM रिंकू बिष्ट, तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, कलक्ट्रेट के नाजिर नवीन सिंह देउपा सहित कई अधिकारी-कर्मी मौजूद थे। बागेश्वर की SDM मोनिका को चंपावत स्थानांतरित किया गया है। अलबत्ता उन्होंने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।

error: Content is protected !!