देवभूमि टुडे
चंपावत। पशुपालन विभाग में वाहन चालक के पद पर तैनात दिनेश चंद्र पांडेय 60 वर्ष की अधिष्ठाता पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो गए हैं। संविदा आउटसोर्स वाहन चालक संघ चंपावत के वाहन चालकों ने सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके दीर्घ, स्वस्थ एवं सुखमय भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैलाश चौबे, दीपक कुमार, राजेंद्र सिंह बिष्ट, बाला दत्त, उमेश गहतोड़ी, संजय नेगी, रवि जोशी, दिनेश चौबे, दीप वर्मा, गोविंद सिंह, कमल कापड़ी, मुकेश सिंह, राकेश मुरारी,जगदीश राम, अर्जुन कोहली, सुरेश फर्त्याल, अनिल फर्त्याल, संजय फर्त्याल, भास्कर दत्त, एमएन पांडेय, आशीष कुमार आदि मौजूद थे।